मेगस्थनीज की इंडीका CUET PG History Important Fact –

[smartslider3 slider=”3″]

मेगस्थनीज की इंडीका ………..

🌻मेगस्थनीज की इंडिका अपने मूल रूप में नहीं पाई जाती है 1846 ई. में स्वान बेक ने इंडिका के बिखरे तिनकों को एक जगह संकलित किया था।

🌻मेगस्थनीज के अनुसार मोर्य कालीन समाज मे 7 जातियां थी उनमे सर्वाधिक व न्यूनतम संख्या क्रमशः
कृषक    –  निरीक्षक थी ।

🌻मेगस्थनीज ने इंडिका में गुप्तचर के लिए ओवरसीज शब्द का प्रयोग किया है।

🌻ब्रोकामेन और सोरामेन मेगस्थनीज ने दो प्रकार के दार्शनिको का उल्लेख किया है ।

  🌻स्टे्रेबो ने   मेगस्थनीज के विवरणो को पूर्णत: असत्य व अविश्वसनीय कहा था ।

🌻मेगस्थनीज की इंडिका के अनुसार मौर्य वंश चार भागों में  बंटा हुआ था ।

🌻 मेगस्थनीज के अनुसार पाण्ड्य देश में स्त्रियों का शासन था।

✍️ध्यातव्य रहे की अर्थशास्त्र में चंद्रगुप्त का उल्लेख नहीं है और ना ही मेगस्थनीज की इंडिका में कौटिल्य का उल्लेख है ।

🌻 मेगस्थनीज का एस्टोनोमोई = नगर प्रशासक था ।
और जिला प्रशासक को = एग्रोनोमई कहा गया है..यह  मुख्य सड़क अधिकारी भी था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *