CUET UG EconomicsTest Series 2023 , CUET UG Test Series 2023 , The Quality Test –
The Quality Test Is a CUET UG And PG Prepration APP on The Quality Test You Will Get Test Series And Study Material And Other Things
CUET UG Economics Paper –
.राजकोषीय घाटा है ?
कुल व्यय – कुल प्राप्तियां
राजस्व व्यय – राजस्व प्राप्तियां
पूंजीगत व्यय – पूंजीगत प्राप्तियां – बाजार ऋण
बजटीय घाटे का योग और सरकार का बाजार ऋण तथा दायित्व
2 .यदि MPS 0.2 है ,और निवेश में 200 करोड़ रुपए की वृद्धि होती है तो आय में वृद्धि होगी –
500 करोड़ 800 करोड़
2000 करोड़ 1000 करोड़
3.निम्न में से कौन सा कथन सत्य नहीं है ?
MPC + MPS = 0
MPC+MPS < 1
MPC+ MPS = 1+
MPC + MPS> 1
4 .किंस का रोजगार सिद्धांत किस बात पर निर्भर है ?
प्रभावपूर्ण +
मांग पूर्ति
उत्पादन क्षमता
कोई नहीं
5.प्रथम पंचवर्षीय योजना में किस क्षेत्र पर प्राथमिकता से बल दिया गया ?
कृषि +
ऑटोमोबाइल
व्यापार
सेवा
6 .किस प्रकार की निर्धनता से आय की असमानता व वितरण का संबंध है ?+
निरपेक्ष निर्धनता सापेक्ष निर्धनता
निरपेक्ष निर्धनता और सापेक्ष निर्धनता कोई नहीं
7 .धारणिय आर्थिक विकास को मापा जाता है ?
GDP प्रतिव्यक्ती आय
हरी GNP + मानव विकास
8 .अर्थशास्त्र चयन का तर्क शास्त्र है ” कथन किससे संबंधित है?
हिक्स
किंस
राबिंस +
मार्शल
9 .कीमत रेखा की ढाल होती है ?
– Px / PY +
– PY /Px
+PX/ PY
+PY/Px
10 .निम्न कथनों पर विचार करें ?
(1) पिछले दशक में वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर लगातार बढ़ती जा रही है ।
(2) पिछले दशक में बाजार कीमतों पर सकल घरेलू उत्पाद लगातार बढ़ता जा रहा है ।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा कथन सत्य है ?
केवल 1 केवल 2+
1 और 2 कोई नहीं
11 .MPC + MPS बराबर होती है ?
0
1 +
1 से ज्यादा
1 से कम
12 .किसी अर्थव्यवस्था में यदि ब्याज की दर को घटाया जाता है तो वह
अर्थव्यवस्था में उपभोग व्यय घटाएगा
सरकार के कर संग्रह को बढ़ाएगा
अर्थव्यवस्था में निवेश व्यय को बढ़ाएगा +
अर्थवयवस्था में कुल बचत को बढ़ाएगा
13 .रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना किस वर्ष हुई ?
1935+
1934
1938
1940
14 .राजकोषीय नीति के अंतर्गत किसे शामिल किया जाता है ?
सार्वजनिक व्यय कर राजस्व
ऋण उपरोक्त सभी +
15 .निम्नलिखित कथनों पर विचार करें व सही उत्तर का चयन करें
कथन A – मुद्रा का अवमूल्यन निर्यात को बढ़ावा देता है ।
कारण R – अवमूल्यन से अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में घरेलू उत्पादन का मूल्य गिर जाता है।
A तथा R दोनों सत्य है , A R की सही व्याख्या है । +
A तथा R दोनों सत्य है R A की सही व्याख्या नहीं है
A सत्य है R असत्य
A असत्य R सत्य है
16 .ब्रिटिश समय के दौरान भारतीय अर्थवयवस्था थी ?
पिछड़ी अर्द्ध सामंती
पिछड़ी और अर्द्ध सामंती + कोई नहीं
17 .वैश्वीकरण का सबंध है ?
अर्थव्यवस्था के नियोजन से
अर्थव्यवस्था के खुलेपन से +
अर्थव्यवस्था के नियमन से
कोई नहीं
18 .भारत में योजना आयोग की स्थापना किस वर्ष की गई ?
1955
1951
1948
1950+
19 .यदि MU y = 20 MUx =60 कीमत Y वस्तु की 4 रू तब X वस्तु का संतुलन मूल्य क्या होगा ?
14
3
12+
4
20 .कौन सा कथन सत्य है ?
K = 1/MPC
K= 1/MPS +
K= 1/1-MPS
k = 1/1 +MPS
21 .बैंको द्वारा साख सृजन किया जाता है ?
बिना किसी आधार के
अपनी प्रतिभूतियों के आधार पर
अपनी कुल परिसंपत्तियों के आधार पर
जमाओ के आधार पर +
22 .बजट की अवधि होती है ?
वार्षिक +
2 वर्ष
5 वर्ष
10 वर्ष
23 .एंट्री पोर्ट व्यापार से तात्पर्य है ?
निर्यात व्यापार
आयात व्यापार
तटीय व्यापार
निर्यात के लिए आयात की गई वस्तुएं +
24 .ब्रेटेन वुड्स सम्मेलन कब हुआ ?
1944 + 1947
1939 1941
25 .1991 में भारतीय मुद्रा का अवमूल्यन कितने प्रतिशत किया गया था ?
24%-25%
18-19% +
29-30%
14-15%
26 .औपनिवेशिक काल में विभन्न आर्थिक क्षेत्रों में सलंग्न जनसंख्या के आधार पर निम्नलिखित क्षेत्रों को घटते क्रम में व्यवस्थित करें
1. कृषि क्षेत्र
2. विनिर्माण
3. सेवा
1,2,3
2,3,1
1,3,2 +
3,1,2
27 .सापेक्ष गरीबी पाई जाती है ?
पूंजीवादी देशों में + समाजवादी देशों में
सामंतवादी देशों में विकासशील देशों में
28 निम्नलिखित में से कौन एक बैंकों के बैंक की भूमिका का कार्य करता है
व्यवसायिक बैंक ग्रामीण बैंक
भारतीय रिजर्व बैंक * औद्योगिक बैंक
29 बजट को आधिक्य का बजट कब कहा जाता है
अनुमानित प्राप्तियां = अनुमानित व्यय
अनुमानित प्राप्तियां < अनुमानित व्यय
अनुमानित प्राप्तियां >अनुमानित व्यय +
अनुमानित प्राप्तियां *अनुमानित व्यय
30 निम्नलिखित पर विचार करें
कथन (A) राजकोषीय घाटे का वित्तपोषण ऋण ग्रहण के द्वारा किया जाता है
कारण (R) बजट खर्च का भाग जिसको सरकार उधार लेकर पूरा करती है राजकोषीय घाटा कहलाता है
A ,R दोनो सही हैं R,A का सही स्पष्टीकरण नहीं है+
A ,R दोनो सही हैं R,A का सही स्पष्टीकरण है
A सही परंतु R गलत है
A गलत है परंतु R सही है
31 .निम्नलिखित युग्मों पर विचार करें
1 व्यापार आधिक्य – निर्यात ,आयात से कम हो
2 व्यापार घाटा – आयात ,निर्यात से कम हो
उपयुक्त में से कौन-सा /से युग्म में सुमेंलित है
केवल 1 केवल 2
1 और 2 दोनों ना तो 1 और ना ही 2 +
32 .निम्नलिखित घटनाओं पर विचार करें
1 1967 में पॉन्ड का अवमूल्यन
2 1971 में स्मिथसोनियन समझौता
3 1968 में डॉलर से सोने की ओर पलायन से द्विस्तरीय स्वर्ण बाजार का सृजन
उपरोक्त में से कौन सा ब्रिटेन वुड्स प्रणाली के विखंडन के पहले घटीत हुआ है –
केवल 1 केवल 2
1,2 और 3 1 और 3 +
33 .निम्नलिखित में से कौन सा भारतीय अर्थव्यवस्था का प्रमुख लक्षण है
मिश्रित अर्थव्यवस्था + गांधीवादी अर्थव्यवस्था
समाजवादी अर्थव्यवस्था पूंजीवादी अर्थव्यवस्था
34 .D k कर्वे समिति का संबंध था
भुगतान संतुलन से
बैंकिंग क्षेत्र के निजी कारण से
सार्वजनिक उपक्रमों के विकास से
लघु उद्योगों के विकास से +
35 .निम्न में से कौन स्वरोजगार कार्यक्रम है
SGSY +
SGRY
NSAP
MNREGA
36 .स्फीति पर नियंत्रण के मौद्रिक उपाय है।
सार्वजनिक व्यय में कटौती
करों में वृद्धि
सरकारी प्रतिभूतियों का विक्रय +
बैंक दर में कमी
37 .नाबार्ड बैंक की स्थापना किस वर्ष हुई
11 जुलाई 1988
12 जुलाई 1982 +
12 सितंबर 1982
18 जुलाई 1988
38 .मेरी आपत्ति मशीन से नहीं मशीन के प्रति सनक को लेकर है यह कथन किसका है ?
महात्मा गांधी +
जवाहरलाल नेहरू
मनमोहन सिंह
अमर्त्य सेन
39 .भारत में नई कृषि नीति का वास्तविक प्रारंभ कब हुआ ?
1966+ 1956
1962 1954
40 .सकल घरेलू उत्पाद की गणना जब वर्तमान कीमतों के आधार पर की जाती है तो वह कहलाती है
वास्तविक जीडीपी मौद्रिक जीडीपी
शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद शुद्ध घरेलू उत्पाद