CUET UG Geography Model Paper 2023 ।CUET UG Geography Test Series –

The Quality Test CUET UG Geography Test Series 2023 –
The Quality Test is a CUET UG and PG Prepration App , The Quality Test Provide CUET UG and PG Test Series With Study Material For CUET Prepration Install our Mobile App -The Quality Test

CUET UG Geography Model paper –

1 .निम्नलिखित में से कौन सा आर्थिक भूगोल का उप क्षेत्र नहीं है
(A) संसाधन भूगोल (B)कृषि भूगोल
(C)पर्यटन भूगोल (D)निर्वाचन भूगोल
2 .मानव और पर्यावरण के बीच अंतर संबंध का अध्ययन है
(A)इतिहास (B)मानव भूगोल
(C)अर्थशास्त्र (D)राजनीति विज्ञान
3.संभववाद विचारधारा का प्रतिपादक किसे माना जाता है
(A)फैब्रे (B)विडाल डी ला ब्लश
(C)ग्रिफिथ टेलर (D)रेटजेल
4.निम्नलिखित में से कौन सा भौगोलिक कारक जनसंख्या वितरण को प्रभावित करता है
(A)भू आकृति (B) जलवायु
(C)A और B (D)इनमें से कोई नहीं
5 .निम्नलिखित में से मानव विकास के उपागम हैं
(A)आय उपागम (B)कल्याण उपागम
(C)क्षमता उपागम (D)उपरोक्त सभी
6.भारत में पहली बार जनगणना कब हुई
(A)1872 (B) 1890
(C)1902 (D)1799
7.भारत के किस क्षेत्र में झूम कृषि की जाती है
(A)उत्तरी भारत (A) मध्य भारत
(A)उत्तर पूर्वी (A)दक्षिण भारत
8.सवाना घास के मैदान कहां पाए जाते हैं
(A)अफ्रीका (B)ऑस्ट्रेलिया
(C)ब्राजील (D)हंगरी
9.जैतून की कृषि कहलाती है
(A)फ्लोरीकल्चर (B) हॉर्टिकल्चर
(C)एपीकल्चर (D)ओलिवीकल्चर
10 .किस क्षेत्र को जंग का कटोरा कहा जाता है
(A)ग्रेट ब्रिटेन (B)फ्रांस
(C)पिट्सबर्ग (D)जापान

11.कॉसमॉस के रचयिता कौन हैं।
(A)प्लिनी द एल्डर (A) टॉलमी
(A)फ्रेडरिक (A) अलेक्जेंडर वॉन हंबोल्ट
12 .किस महाद्वीप में जनसंख्या घनत्व सर्वाधिक है?
(A)यूरोप (A)एशिया
(A)ऑस्ट्रेलिया (A)अमेरिका
13 .2011 की जनगणना के अनुसार भारत की साक्षरता दर कितनी है?
(A)82.14 (B)68.40
(C)71.7 (D)74.04
14 .जनांकिकीय संक्रमण सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया?
(A)W.M. थॉमसन (B)फेब्रे
(C)रेंटजेल (D)ब्लांस
15 .निम्न में से कौन सी रोपण फसल नहीं है।
(A)कॉफी (B)गन्ना
(C)गेहूं (D)रबड़

16 .विश्व का सबसे लंबा महामार्ग है।
(A)पैन अमेरिकन महामार्ग (B)ऑस्ट्रेलिया मार्ग-1
(C)ट्रांस कनाडा महामार्ग (D )ट्रांस साइबेरियन महामार्ग
17 .ओपेक प्रादेशिक व्यापार समूह का मुख्यालय कहां है।
(A)जकार्ता ( B)विनिया
(C)मिंस्क (D)उरूवे
18.कौन सा देश इंटरनेट का सबसे बड़ा उपभोक्ता है।
(A)USA (B)चीन
(C)जापान (D) जर्मनी
19.निम्नलिखित में से भारत किस प्रादेशिक समूह का हिस्सा है?
(A)NAFTA (B)SAFTA
(C)ASEAN (D)EFTT
20 .मेगालोपोलिस शब्द किसने प्रतिपादित किया।
(A)पैट्रिक गिडीज (B)जीन गॉडमैन
(C)रेटजेल (D)सैंपल

21 मेगालोपोलिस शब्द किसने प्रतिपादित किया।
(A) पैट्रिक गिडीज (B) जीन गॉडमैन
(C) रेटजेल (D) सैंपल
22 ,मानव विकास सूचकांक 2020 में भारत का स्थान था।
(A)131 (B)132
(C)129 (D)130
23.भारत में प्रवास की कौन सी धारा सबसे अधिक प्रचलित है।
(A)ग्रामीण से ग्रामीण (B)शहर से ग्रामीण
(C)ग्रामीण से शहर (D)शहर से शहर

24 .भारत के निम्नलिखित राज्यों में से किस राज्य की स्त्री साक्षरता निम्नतम है।
(A)जम्मू और कश्मीर (B)अरुणाचल प्रदेश
(C)झारखंड (D)बिहार

25.निम्न में से कौन सा ताप विद्युत केंद्र मध्य प्रदेश में स्थित नहीं है।
(A)विद्यांचल (B)अमरकंटक
(C)सतपुड़ा (D)कांडला
26 .भरमौर क्षेत्र किस राज्य में स्थित है।
(A)हिमांचल (B) उत्तर प्रदेश
(C) राजस्थान (D)मध्य प्रदेश
27 .भारत में गैस प्राधिकरण लिमिटेड की स्थापना कब की गई।
(A)1983 (B)1984
(C)1985 (D)1990
28 .भारत का सबसे बड़ा कोयला क्षेत्र कौन सा है।
(A)असम (B) बोकारो
(C) बिहार (D)अरुणाचल

29 .निम्नलिखित में से कौन एक अधातु खनिज है।
(A) कॉपर (B) सोना
(C) चांदी (D)चुना पत्थर

30 .देश की अर्थव्यवस्था को विश्व की अर्थव्यवस्था के साथ जोड़ने को कहा जाता है।
(A)उदारीकरण (B) निजी करण
(C) वैश्वीकरण (D)कोई नहीं

उपरोक्त पैराग्राफ को पढ़कर निम्नलिखित प्रश्नों का उत्तर दें 31 TO 33
रणथंभौर राजस्थान का पहला वन्य जीव अभयारण्य है जिसे राष्ट्रीय उद्यान का दर्जा दिया गया है सवाई माधोपुर जिले में अवस्थित उस उद्यान को 1955 को वन्यजीव अभयारण्य घोषित कर दिया गया था तथा धीरे-धीरे इस के बदलते महत्व के चलते सरकार ने 1980 में इस राष्ट्रीय इसे उद्यान का दर्जा दिया गया अब इसके विस्तार के बारे में चर्चा करें तो इसका विस्तार 312 वर्ग किलोमीटर वर्ग है इस राष्ट्रीय उद्यान मैं बाघों की संख्या काफी है यह वन्यजीवों के आकर्षण का मुख्य केंद्र है जहां जंगली सूअर, गीदड़ ,भेड़िए, लंगूर, लकड़बग्घा, लोमड़ी आदि पाए जाते हैं

31 .रणथंबोर राजस्थान के किस जिले में अवस्थित है
(A)सवाई माधोपुर (B)अलवर
(C)भरतपुर (D)करौली
32 .रणथंबोर को राष्ट्रीय उद्यान का दर्जा कब मिला
(A)1986 (B)1980
(C)1996 (D)1972
33 .राजस्थान के किस राष्ट्रीय उद्यान में भाग सुरक्षित परियोजना चलाई जा रही है
(A)केवला देवी (B) मुकंदरा हिल्स
(C)रणथंभोर राष्ट्रीय उद्यान (C) इनमें से कोई नहीं

34 . निम्नलिखित में से कौन मास मीडिया का उदाहरण है
(A)पत्र (B)फोन
(B)समाचार पत्र (D)उपरोक्त सभी
35 .GATT को WTO मैं कब रूपांतरित किया गया
(A)1996 (B) 1998
(C) 1995 (D )2001
36 .निम्न में से कौन सा सुमेलित नहीं है
बंदरगाह देश
केपटाउन – दक्षिण अफ्रीका।
काहिरा- मिस्र
कोलंबो- रूस
योकोहामा – जापान

37 .WHO के अनुसार एक स्वास्थ्य शहर की क्या विशेषता होनी चाहिए
(A)स्वास्थ्य एवं सुरक्षित वातावरण (B)सभी निवासियों की आधारभूत आवश्यकताओं की पूर्ति
(C)स्थानीय सरकार में समुदाय की भागीदारी (D)उपरोक्त सभी
37 .निम्नलिखित कथनों पर विचार करें
(1) विश्व नगरी सन्न नगरों का समूह होते हैं
(2) एक मेगा सिटी शब्दावली उन नगरों के लिए प्रयुक्त की जाती है जिनकी जनसंख्या मुख्य नगर व उप नगरों को मिलाकर एक करोड़ से अधिक है
उपयुक्त में से कौन सा कथन सही है
(A)केवल 1
(B) केवल 2
(C)1 और 2 दोनों
(D)कोई नही
38 .मानव विकास सूचकांक कौन जारी करता है
(A)यूनिसेफ (A) विश्व बैंक
(A)यूएनडीपी (A) यूएनओ

  1. ग्रामीण क्षेत्रों में महिला प्रवास का मुख्य कारण क्या है
    (A)बेरोजगारी (B)शिक्षा
    (C)विवाह (D)कोई नहीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *